दिन पर दिन ये महामारी फैलता जा रहा है, कोरोना वायरस की आंच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तक पहुंच गई है। दरअसल, फैसल एधी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मिलकर उन्हें चंदे का एक चेक दिया था। अब फैसल एधी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस खबर के साथ ही पाकिस्तानी अथॉरिटी में हलचल पैदा हो गई।

फैसल एधी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इमरान खान का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा सकता है। मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के पुत्र और एधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल एधी ने 15 अप्रैल को इमरान खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फैसल एधी ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिये इमरान खान को एक करोड़ रुपये का चेक दिया था।

बताया जा रहा है कि इमरान खान से इस मुलाकात के बाद ही फैसला एधी के अंदर कोरोना के लक्षण नजर आने लगे थे। इसके बाद फैसल एधी का कोरोना टेस्ट कराया गया। वहीं, दूसरी तरफ फैसल एधी ने बताया है कि उनकी हालत सामान्य है।

Related News