PoK के लिए भारत ने तैयार किया ये मास्टर प्लान, खौफ में जी रहा पाकिस्तान
कोरोना वायरस के इस दौर में भारत दुनिया की मदद करने में जुटा हुआ है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्या कर रहा है, अब आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाते हुए पीओके, गिलगिट-बाल्टिस्तान के मौसम की भविष्यवाणी की तो पाकिस्तान का खौफ बढ़ गया है। हिंदुस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान को पीओके, गिलगिट-बाल्टिस्तान का मौसम बताया, हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को बताया कि पीओके हमारा तो ही है।
कोरोना से लड़ने के लिए हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को मोहलत दी थी कि वो सोचें-समझें और फिर अपने देश की तरक्की के लिए काम करे, आतंकी चरित्र को बदलें, लेकिन कोरोना काल में पाकिस्तान ने जो गैर इंसानी हरकत की अब उसके बाद उसके हाथ से बहुत कुछ जाएगा।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर दुनिया की दौड़ लगाई है कि कोई तो बचाओ, मौसम की भविष्यवाणी ये संकेत है भारत के उस संकल्प का जिसके चलते भारत ने पीओके से अपना दावा कभी छोड़ा नहीं और अब तो कदम भी आगे बढ़ा दिए हैं।