भारतीय डॉक्टर ने ट्रंप को भेजा ये अनोखा गिफ्ट, कहा- मास्क की जगह करे इसका इस्तेमाल
अमेरिकी में इन दिनों कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा था हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , हर दिन हजार की संख्या में लोग मर रहे है, बात करें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तो इंडियन डॉक्टर उत्तम ओझा ने एक बनारसी गमछा भेजा है। डॉ. उत्तम ओझा ने कहा, ''गमछा बनारस का एक परंपरागत वस्त्र है और वाराणसी के लोग इस गमछे का प्रयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति इसका प्रयोग करेंगे। उत्तम ओझा ने ये गमछा अमेरिकी दूतावास ( Embassy of the United States ) के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप को भेजा है जिसकी ‘पार्सल स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री' वाराणसी से कर दी गई है।
दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि वह स्वयं भी गमछे का उपयोग करते हैं साथ ही पीएम के कहने पर अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम ने भी लोगों को गमछा का प्रयोग करने की सलाह दी थी।