अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण की तैयारियां चल रही हैं, वहीं इधर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। राजधानी प्योंगयांग में सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को एक मिलिट्री परेड में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने इस खतरनाक हथियार की नुमाइश की है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने लेदर जैकेट और फर की हैट पहने किम की तस्वीरें जारी की हैं। इस दौरान किम बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस SLBM का नाम पुकगुक्सॉन्ग-5 (Pukguksong-5) है। KCNA ने इसे 'दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार' बताया है। माना जा रहा है कि इसे देश की नौसेना की ROMEO-MOD पनुब्बी ले जा सकती है।

कैलिफॉर्निया के जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन-प्रॉलिफरेशन स्टडीज में रिसर्चर माइकल डूट्समैन ने ट्विटर पर बताया है कि यह नई मिसाइल काफी लंबी लग रही है।

किम ने सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी कांग्रेस के दौरान अपने अधिकारियों से कई हथियारों को ले जाने में सक्षम मिसाइलें, पानी के नीचे लॉन्च होने वाली न्यूक्लियर मिसाइलें, जासूसी सैटलाइटंस और परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बियां बनाने को कहा है।

Related News