लॉकडाउन 3.0: UP की सड़को में निकलने से पहले जानिए योगी सरकार की नई गाइडलाइन
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है। कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 3 के संबंध में और उद्योगों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत भारत सरकार की गाइड लाइन को लगभग पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।
Vastu Tips: घर में रखें ये चीजें बनती हैं कंगाली की वजह, जानिए तुरंत और हटाएं
65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति या किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विमान सेवा बन्द रहेगी, केवल आपातकाल में एयर एम्बुलेंस की सेवा जारी रहेगी।
इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा कोरोना महामारी, वैज्ञानिकों ने किया आगाह
यात्री रेल सेवा बंद रहेगा, सिर्फ विशेष रेल जो केंद्र द्वारा प्रवासी श्रमिकों और दूसरे लोगों के लिए चलाई गई हैं सिर्फ वही चालू रहेंगी। इसके अलावा मेट्रो बन्द रहेगी। इतना ही नहीं सभी स्कूल, कॉलेज बंद भी रहेंगे।