Ghaziabad :किराए के फ्लैट में आते जाते थे मर्द, तभी हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बंद कमरे के पीछे चल रहा था ये कांड

pc: Hindustan

गाजियाबाद के कौशांबी से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक सोसाइटी के फ्लैट में सैक्स रैकट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर फ्लैट से सेक्स रैकेट को चला रही महिला और एक ग्राहक को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने 4 महिलाओं को रेस्कयू भी किया है।


क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद की पुलिस को वैशाली सक्टर 4 में एक सोसाइटी के फ्लैट को लेकर ये जानकारी मिली कि वहां देह व्यापार होता है। ASP क्राइम ब्रांच अजय कुमार ने इसके बाद वहां छापेमारी की। जब आगे जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इस फ्लैट में एक महिला किराये पर फ्लैट लेकर कई महीनों से जिस्मफरोशी का धंध कर रही थी। इस व्यापार की संचालिका का भी इसी सोसाइटी में खुद का अपना एक फ्लैट है। पुलिस ने छापेमारी में दुजाना, बादलपुर के रहने वाले ग्राहक सुमित पुत्र रिषीपाल को भी गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस को 4 महिलाएं भी मिली, जिन्होंने बताया कि उन्हें यहां पर ब्लैकमेल कर गंदा काम करवाया जा रहा था।

ऐसे होती थी बुकिंग

पुलिस को यहाँ से दो मोबाइल फोन भी मिले जिसके जरिए ये बुकिंग करते थे। ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेज कर सौदा किया जाता था। इस देह व्यापार को चलाने के लिए संचालिका ने सोसाइटी के फ्लैट को इसलिए चुना, क्योंकि सुरक्षित स्थान है। जांच में इस धंदे को चला रही संचालिका ने कहा कि उसका पति कोई काम नहीं करता था इस कारण से ही उसको यह धंधा करना पड़ा था। मामले की आगे की पूछताछ जारी है।